Dhanbad News: झरिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के भाई से मांगी रंगदारी, इंकार

Dhanbad News: झरिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के भाई से मांगी रंगदारी, इंकार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 24, 2025 1:03 AM

Dhanbad News: पाथरडीह अजमेरा के समीप मुर्गा विक्रेता रमजान अली ने सुदामडीह थाना में पाथरडीह निवासी अनुज सिंह पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत बुधवार को दी है. रमजान ने कहा है कि बुधवार की सुबह अनुज सिंह ने पाथरडीह रेलवे गेट के समीप उसकी गाड़ी को रोक कर चालक के साथ गाली-गलौज करने लगे. उनसे पूछा कि गाली-गलौज क्यों कर रहे हैं, तो उसने उसे भी गालियां दी और रंगदारी की मांग की. इधर, झरिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अली ने कहा कि उसके भाई रमजान अली को पिछले कई महीनों से अनुज सिंह परेशान कर रहा था. दस हजार रंगदारी मांग रहा था. भाई द्वारा टालमटोल किये जाने पर गालियां दी. जान बूझ कर चालक से उलझा. इधर, अनुज सिंह के पिता नागेंद्र सिंह ने भी सुदामडीह थाना में शिकायत देकर इम्तियाज अली और उसके भाई रमजान अली के खिलाफ दुकान में घुसकर गल्ला से पैसा निकालने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है