Dhanbad News: बार रेस्टोरेंट में उत्पाद टीम का छापा, अंग्रेजी शराब जब्त

Dhanbad News: आबकारी टीम ने कहा- परमिट दिखाने पर छोड़ दिया जायेगा जब्त माल

By OM PRAKASH RAWANI | June 1, 2025 12:43 AM

Dhanbad News: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के एट लेन पर शक्ति चौक के समीप स्पाइस बिल्ला बार रेस्टोरेंट में शनिवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बार में स्टॉक व परमिट की जांच पड़ताल भी की. काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर टीम अपने साथ धनबाद ले गयी. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया. उत्पाद अधिकारियों ने कहा कि परमिट दिखाने के बाद जब्त शराब को छोड़ा जायेगा. छापेमारी के दौरान तेतुलमारी थाना की पुलिस भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है