Dhanbad News : डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में निबंध प्रतियोगिता
Dhanbad News : डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में निबंध प्रतियोगिता
Dhanbad News : डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआइ डिगवाडीह में बुधवार को टाटा बिल्डिंग इंडिया द्वारा आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें छठी से 12 वीं तक के बच्चों ने भाग लिया. नौवीं 12वीं तक के विद्यार्थियों में आदित्य कुमार पंडित कक्षा 11 (अ) स्वर्ण पदक, हेमंती बनर्जी ( 11ब) रजत पदक व भाव्या झा 10 (द ) को कांस्य पदक से नवाजा गया. वहीं दूसरी ओर कक्षा 6 से 8 के अन्य समूह में कक्षा (6 अ ) अनन्या को स्वर्ण पदक, तेजस्विनी प्रताप साव (7 स) रजत पदक व सौम्या हजारी (7 द) को कांस्य पदक मिला. प्राचार्या महुआ सिंह ने कहा कि बच्चे आज केवल भारत के संदर्भ में आत्मनिर्भरता नहीं दर्शा रहे हैं बल्कि आने वाले समय में वे खुद को हर चुनौती का सामना करने के योग्य बना रहे हैं. नवाचार, उद्यमिता और कौशल विकास आत्मनिर्भर भारत की नींव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
