यूजी में 50 हजार से अधिक सीटों पर होगा नामांकन

बीबीएमकेयू एडमिशन सेल की बैठक

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 1:36 AM

संवाददाता, धनबाद,

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें नामांकन प्रक्रिया व सीटों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि इस साल यूआइसीटी के माध्यम से नामांकन नहीं लिया जायेगा, बल्कि इस बार डायरेक्ट नामांकन की प्रक्रिया कॉलेज में होगी. 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले विद्यार्थियों का नामांकन पहले होगा. सीट खाली रहने पर कम अंक प्राप्त करने वालों को मौका दिया जायेगा. यह व्यवस्था धनबाद व बोकारो जिलों के कॉलेजों में लागू किया जायेगा.

50 हजार से अधिक सीट है :

यूजी में नामांकन के लिए 50 हजार से अधिक सीट उपलब्ध है. इसमें अल्पसंख्यक, संबंध व मान्यता प्राप्त कॉलेज शामिल है. कॉलेज को नामांकन के संबंध में निर्देश जारी किया जायेगा. आने वाले दिनों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करायी जायेगी.

वोकेशनल कोर्स के लिए लेनी होगी मान्यता :

संबंध कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स चलाने के लिए मान्यता लेनी होगी. बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गयी है. बताया गया कि अखिल भारतीय शिक्षा परिषद से मान्यता लेने के बाद कॉलेज वोकेशनल कोर्स की शुरुआत कर सकते हैं. मौके पर कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version