अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना लूटी ढाई लाख की केबल

चांदमारी कोलियरी में हुई घटना, आक्रोशित लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 1:16 AM

धनसार.

बस्ताकोला क्षेत्र स्थित चांदमारी कोलियरी में गुरुवार की रात लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर हाॅलैज घर से 50 फिट केबल लूट ली. इसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बतायी जाती है. केबल कटने से लगभग 10 हजार की आबादी वाले क्षेत्र चांदमारी आठ नंबर, इस्ट बस्ताकोला व नौ नंबर काॅलोनी में पिटवाटर व बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने चांदमारी कोलियरी में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कोलियरी के बगल की बस्ती हल्दी पट्टी में जाकर अपराधी किस्म के लोगों की तलाश की, पर सभी फरार थे. कई कचरा गोदाम में भी केबल खोजा गया. गोदाम संचालकों को अपराधियों से केबल न खरीदने की हिदायत दी. इसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. बता दे कि हाॅलैज घर के समीप पूर्व में सीआइएसएफ जवान की ड्यूटी रहती थी, पर बीसीसीएल प्रबंधन ने यहां से जवान की ड्यूटी हटा दी. तब से यहां बीसीसीएल के गार्ड ही तैनात रहते हैं. गुरुवार की रात धरमबीर, दुर्गा राय, प्रकाश साव, रामेश्वर महतो व दिलीप कुमार ड्यूटी पर थे, तभी एक दर्जन से अधिक नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने कर्मियों पर पथराव शुरू कर दी. कर्मी कुछ समझ पाते कि इनलोगों को लुटेरों ने घेर लिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन जानबूझकर कर हाॅलैज घर के समीप से सीआइएसएफ की ड्यूटी हटा दी है. प्रबंधन यहां से लोगों को हटाने के उद्देश्य से इस इलाके में जलापूर्ति व बिजली आपूर्ति बंद करने की मंशा बना रखी है. बता दें कि चांदमारी कोलियरी को बीसीसीएल ने वर्षों पूर्व बंद कर दी है. इस खदान से इस इलाके में बिजली पानी आपूर्ति की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version