Dhanbad News : पिछले एक पखवारा से टुंडी पहाड़ पर जमे चार हाथियों के झुंड में से बिछड़े एक हाथी ने शुक्रवार की रात 10 बजे पश्चिमी टुंडी में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने चकामानपुर, दलूगोड़ा और झिनाकी के पांच घरों को तोड़ दिया और फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथीटांड़, जामकोल और चकामानपुर के रास्ते हाथी उतरा और उत्पात किया. रात को ही ग्रामीणों ने हाथी के पहाड़ से उतरने की सूचना वन विभाग को दी, पर जब तक वन विभाग के मशालची पहुंचते, हाथी दूसरे गांव की ओर चला गया. उससे ग्रामीणों और मशालची परेशान रहे. इस दौरान हाथी ने चकामानपुर में दो लोगों सोनामुनी देवी और बड़की देवी, जबकि दलूगोड़ा में दो लोगों चारो बास्की और मुनिका बास्की और झिनाकी में मनोज गुप्ता के घर की कच्ची दीवारों को तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता का झिनाकी मोड़ पर एक दुकान है, जिसे हाथी ने काफी नुकसान पहुंचाया, जबकि अर्जुन राय और रघु राय की फसल को भी नष्ट कर दिया. वन विभाग के प्रभारी वनपाल ओमप्रकाश और प्रकाश टुडू पीड़ित गांव में जाकर लोगों से मिले और हुई क्षति का आकलन किया. पीड़ित परिवार को हुई क्षति का पूरा ब्योरा मांगा है. इधर, विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है