Dhanbad News: झरिया में बिजली विभाग के कैंप में आये दर्जनों आवेदन
Dhanbad News: शिविर में सबसे ज्यादा 25 आवेदन बिल सुधार के आये
Dhanbad News: झरिया धर्मशाला में रविवार को बिजली विभाग ने कैंप लगाया. इसमें झरिया प्रमंडल के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुधार, लोड बढाने, घरों व दुकानों में कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया. इस दौरान बिल सुधार के लिए 25, लोड बढ़ाने के पांच, मोबाइल नंबर अपडेट को लेकर चार आवेदन आये. इसके अलावा नये कनेक्शन के लिए तीन लोगों ने आवेदन दिया. नेम चेंज के लिए एक, आरसीडीसी के लिए एक, तीन लोगों का मीटर बदलने का आवेदन दिया गया. 18 लोगों का आवेदन अपलोड किया गया. इस कार्य में लगे झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बक्शी , एसडीओ अनिल कुमार, कनीय अभियंता सतीश कुमार, कर्मचारियों में रामसुरेश, जियाउल रहमान, बारिश खान, आकाश कुमार, गौतम कुमार, परमानंद कुमार , श्याम कुमार आदि सक्रिय थे. झरिया के व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वरूप कुमार बक्शी से मिलकर सहयोग देने की बात कही. शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ठ, अनूप साव, अरविंद बनर्जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
