Dhanbad News : बारूद लदे वाहन की चपेट में आ कर वृद्ध की मौत

Dhanbad News : बारूद लदे वाहन की चपेट में आ कर वृद्ध की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 15, 2025 6:58 PM

Dhanbad News : मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ मोड़ पर शनिवार की सुबह बारूद लदे वाहन की चपेट में आने से खरखरी बस्ती निवासी 65 वर्षीय शेख हैदर अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह साइकिल से सब्जी लेने नावागढ़ मोड़ पहुंचे थे. घटनास्थल पर उनकी साइकिल और पैसे बिखरे हुए पाये गये, जबकि शव वाहन के पिछले चक्के के पास औंधे मुंह गिरा हुआ था. सूचना पाकर खरखरी बस्ती के लोगों ने वाहन पर पथराव किया और चालक की पिटाई भी कर दी, हालांकि वह मौका देख वहां से फरार हो गया. स्थिति संभालने मधुबन, महुदा, बरोरा, बाघमारा व सोनारडीह पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजा, मृतक के परिजन को नियोजन तथा नावागढ़ मोड़ से सड़क किनारे सब्जी दुकानों एवं अन्य अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर रोड को जाम कर दिया. उससे आवागमन चार घंटे बाधित रहा. मौके पर पहुंचे बाघमारा अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू की पहल पर मधुबन थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. बैठक में प्रबंधक की ओर से मृतक के आश्रित को 5 लाख रुपये में तत्काल दो लाख रुपया नगद और शेष राशि 18 नवंबर को देने तथा मृतक के छोटे पुत्र शेख कमल हुसैन को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद दोपहर करीब एक बजे शव को घटनास्थल से उठाया गया और सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है