Dhanbad News: बीआइटी में इको क्लब ने किया स्मृति तरु का आयोजन

Dhanbad News: विद्यार्थियों ने पौधों में पट्टिका लगा कर अपने नाम अंकित किये

By OM PRAKASH RAWANI | May 22, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में इको क्लब ने बुधवार को स्मृति तरु के तहत पौधरोपण किया गया. यह कार्यक्रम अंतिम वर्ष के छात्रों को समर्पित था. विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर उसमें पट्टिका लगा कर अपने नाम अंकित किये. इको क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ बीडी यादव ने कहा कि सिनीयर छात्रों की स्मृति और पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से स्मृति तरु का आयोजन किया गया. निदेशक डाॅ पंकज राय ने इसे प्रेरणादायक और उत्साह वर्धक बताया. उन्होंने भी पौधे लगाये. मौके पर प्रोफेसर अशोक बरनवाल, प्रो जितू कुजूर सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है