Dhanbad News : इसीएल ने गोस्वामी पाड़ा में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Dhanbad News : इसीएल ने गोस्वामी पाड़ा में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 17, 2025 5:09 PM

Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र के सौजन्य व राजाधिराज सेवक समिति गोस्वामी पाड़ा के सहयोग से गोस्वामी पाड़ा मंदिर परिसर में गुरुवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. विधायक अरूप चटर्जी, जीएम ओपी चौबे, अभिकर्ता दिलीप राय, प्रबंधक एसके दास, डॉ कल्याणी मंडल, डॉ शिल्पी राज मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में 200 से अधिक लोगों की जांच करायी गयी व दवाई भी दी गयी. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि इसीएल की पहल सराहनीय है. इसीएल की डॉ कल्याणी मंडल, डॉ शिल्पी राज, प्रवीर बनर्जी, रमेश मौर्या, लीलावती देवी, दिनेश विश्वकर्मा, राजेश वर्णवाल, देवव्रत मुखर्जी, चंदन मंडल, विप्लव बनर्जी एवं मेडिकल टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर संतु चटर्जी, रामजी यादव, नांटू गोस्वामी, माणिक गोराई, कल्याण राय, वरुण गोस्वामी, राजू गोस्वामी, आरएन घोष, इरशाद, बेनीमाधव गोस्वामी, चिन्मय बनर्जी, दीप्तेश गोस्वामी, तन्मय घोष आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है