Dhanbad News: रजिस्ट्री विभाग का ई ग्रास सिस्टम फेल, नहीं हुई रजिस्ट्री
आधार ऑप्शन मामले के बाद अब रजिस्ट्री विभाग में नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. सोमवार को रजिस्ट्री विभाग का ई ग्रास सिस्टम फेल हो गया. ऐसे में न स्टांप निकला और न ही रजिस्ट्रेशन हुआ.

धनबाद.
आधार ऑप्शन मामले के बाद अब रजिस्ट्री विभाग में नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. सोमवार को रजिस्ट्री विभाग का ई ग्रास सिस्टम फेल हो गया. ऐसे में न स्टांप निकला और न ही रजिस्ट्रेशन हुआ. लिहाजा धनबाद व गोविंदपुर निबंधन कार्यालय में लगभग 104 प्रोपर्टी की रजिस्ट्री नहीं हुई. ई-ग्रेस सिस्टम के फेल होने से डीड राइटर, बायर्स और सेलर्स में भारी नाराजगी देखी गयी. कई लोगों की समयबद्ध खरीद-बिक्री की डील पर भी असर पड़ा.बार-बार फेल हो रहा सिस्टम, स्थायी समाधान की मांग
रजिस्ट्री कार्यालय में ई-ग्रास की तकनीकी समस्या कोई पहली बार नहीं हुई है. डीड राइटरों ने बताया कि यह समस्या लगातार सामने आ रही है. कभी सर्वर स्लो तो कभी पेमेंट फेल. ऐसे में लोगों को परेशानी हाेती है. नवीस दस्तावेज संघ ने रजिस्ट्री विभाग और जिला प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि लोगों को बार-बार परेशान न होना पड़े. उनका कहना है कि प्रोपर्टी की खरीद-बिक्री को लेकर दूर-दूर से लोग आते हैं. बार-बार सर्वर में तकनीकी खराबी से लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है.
आधार विकल्प हटाया गया, नोटिफिकेशन जारी
प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आधार नंबर की प्रविष्टि को अब अस्थायी रूप से हटा दिया गया है. इस संबंध में सहायक निबंधक महानिरीक्षक उज्ज्वल मिंज ने अधिसूचना जारी की है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनआइसी पुणे की विशेषज्ञ विशाखा गोरवाडे के मेल के आधार पर यह फैसला लिया गया है. साइबर सिक्योरिटी डिवीजन और एनजीडीआरएस प्रोजेक्ट एचओडी के निर्देशों के आलोक में यह बदलाव किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है