Dhanbad News : डीवीसी के कैजुअल कर्मियों ने बिना सूचना के बिजली काटने का किया विरोध

Dhanbad News : डीवीसी के कैजुअल कर्मियों ने बिना सूचना के बिजली काटने का किया विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 9, 2025 12:52 AM

Dhanbad News : डीवीसी मैथन में कार्यरत कैजुअल कर्मियों की बैठक रविवार को कर्मचारी मैदान एरिया तीन में संपन्न हुई. बैठक में कैजुअलकर्मियों ने एक स्वर में कहा कि प्रबंधन पहले उनकी लंबित मांग डीओपीटी यानी वेतन वृद्धि पर विचार करे, उसके बाद स्मार्ट मीटर चालू होगा. कैजुअलकर्मियों के सचिव श्यामल बाउरी ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन पिछले कई सालों से लंबित डीओपीटी को लागू नहीं कर पा रआ है और इस बीच कैजुअल कर्मियों के आवास में लगे स्मार्ट मीटर को बिना सूचना चालू कर कर दिया गया है. इसके आवासों की बिजली काट दी गयी है, जो गलत है. कहा कि फिलहाल कर्मियों के आवासों में बिजली बहाल कर दी गयी है, लेकिन बिना डीओपीटी लागू किया पुनः बिजली काटी गयी, तो कैजुअलकर्मी जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में कैलाश पासवान, धर्मेंद्र सिंह, अभय यादव, कामेश्वर सिंह, रामकृपाल तिवारी, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, रवि राम, तरुण रूद्र, पूर्ण रजवार, बादल दास, वीरेंद्र ठाकुर, रंजीत मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है