Dhanbad News: डीटी ने किया कतरास क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण
Dhanbad News: खदानों में जलजमाव को देख 24 घंटे पंपिंग का दिया निर्देश
Dhanbad News: बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) मनोज कुमार अग्रवाल ने रविवार को कतरास क्षेत्र की खदानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कतरास जीएम राजकुमार अग्रवाल व अन्य अधिकारी शामिल थे. इस दौरान डीटी ने एकेडब्ल्यूएमसी और एएसजीकेकेसी खदानों के विभिन्न पैचों के संचालन स्थिति की समीक्षा की. एकेडब्ल्यूएमसी खदान में निदेशक ने पंपिंग स्टेशन का दौरा किया और इस वर्ष हुई भारी बारिश को देखते हुए खदान में पानी के प्रवाह तथा पंपों की क्षमता का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे पंप चलाने और खदानों की निगरानी का निर्देश दिया. कटा पहाड़ी फेज-2 हायर्ड पैच के प्रस्तावित विचलन को शीघ्र स्वीकृत कराने की सलाह दी. विभिन्न पैचों में जलजमाव को देखते हुए डीटी ने जल निकासी में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
