Dhanbad News : डीटी ने महेशपुर पोखरिया का पानी सुखाने का दिया निर्देश

Dhanbad News : डीटी ने महेशपुर पोखरिया का पानी सुखाने का दिया निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 12, 2025 7:02 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी के श्री इन्फ़्रा आउटसोर्सिंग कंपनी का बुधवार को डीटी प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग नीलेंद्र राय ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना का नक्शा तथा स्थल का जायजा लिया. महेशपुर पोखरिया का पानी जल्द से जल्द सुखाने के निर्देश दिया. इस दौरान डीटी ने बताया कि बारिश के कारण उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है. लक्ष्य पूरा करने के लिए साढ़े चार महीने बचे हुए हैं. समय सीमा के अंदर उत्पादन लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. ओपन कास्ट परियोजना में उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. मौके पर संजय कुमार, महाप्रबंधक पीयूष किशोर, महेशपुर पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा, उपेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सोमनाथ घोष, विकास कुमार, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है