Dhanbad News: महालया पर महिषासुरमर्दिनी नाटक का मंचन कर मोहा मन
Dhanbad News: महालया के अवसर पर रविवार को यूथ क्लब सेवा समिति की ओर से एलसी रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में महिषासुरमर्दिनी नाट्य मंचन का आयोजन किया गया. साधना डांस अकादमी के कलाकारों द्वारा नाट्य मंच की प्रस्तुति दी गयी. नाट्य मंचन देख भक्त भाव विभोर हो उठे.
महालया के अवसर पर रविवार को यूथ क्लब सेवा समिति की ओर से एलसी रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में महिषासुरमर्दिनी नाट्य मंचन का आयोजन किया गया. साधना डांस अकादमी के कलाकारों द्वारा नाट्य मंच की प्रस्तुति दी गयी. नाट्य मंचन देख भक्त भाव विभोर हो उठे. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो शामिल हुए. दोनों विधायकों ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सम्राट चौधरी, दिनेश मंडल, मधुसूदन सिंह चौधरी, चंदन चटर्जी, नागेंद्र राय, दुलाल पाल, टीके मुखर्जी, एसके मुखर्जी, टीके चौधरी, देवाशीष चौधरी, शांतनु चौधरी, शिव प्रसाद मित्र, परिमल सिंह, आरके सहाय, मृत्युंजय मंडल, मिथिलेश कुमार यादव, मुख्य पुजारी पंकज पाठक, दिलीप राय, रीता मुखर्जी, अंजना मुखर्जी, पारुल पाल, प्याली पlल, रीना दे, चुंपी चौधरी, पपिया सेन गुप्ता, हिना चटर्जी, समृद्धि मंडल, चंदन चटर्जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
