Dhanbad News: पलानी व गुलुडीह गांव के बीच रास्ता काटने से विवाद
Dhanbad News: बलियापुर सीओ ने काटे गये रास्ते की करायी भराई, चालू हुआ आवागमन
Dhanbad News: बलियापुर अंचल अंतर्गत पलानी और गुलूडीह के बीच ग्रामीण रास्ता का काटने जाने से विवाद उत्पन्न हो गया है. रास्ता को जेसीबी से बीचो बीच काटने से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामसभा हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बलियापुर सीओ व थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार, थानेदार आशीष कुमार दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
एसडीएम के आदेश पर काटे गये रास्ते की पुलिस ने करायी भराई
ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता काटने से एक माह से आवागमन बाधित है. इसके बाद सीओ ने एसडीएम को सूचना दी. जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल मुहैया कराने के बाद जेसीबी से काटे गये रास्ते की भराई करायी गयी. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. पुलिस ने रास्ता को काटने वाले गुलूडीह के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति सरकारी कर्मी बताया जाता है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया थाना में चल रही है.
कार्य में लापरवाही, सीओ ने राजस्व कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण
बलियापुर अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक विवेकानंद चौधरी द्वारा कार्यालय के नामांतरण वाद मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है. सीओ श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र के हल्का संख्या 7 से संबंधित नामांतरण मामला में 90 दिनों से राजस्व उप निरीक्षक श्री चौधरी के आइडी में लंबित है. यह कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता है. सीओ ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
