Dhanbad News: विस्थापितों ने पंचेत में सोलर पावर प्लांट का किया विरोध, रोका काम

Dhanbad News: विस्थापितों ने पंचेत में सोलर पावर प्लांट का किया विरोध, रोका काम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 21, 2025 7:10 PM

Dhanbad News: एनजीएसएल द्वारा डीवीसी पंचेत के जीरो प्वाइंट पर डीवीसी की अधिग्रहीत जमीन पर पुनः सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य शुरू किये जाने का सोमवार को विस्थापितों ने विरोध किया. दामोदर वैली वास्तुहारा संघर्ष समिति के बैनर तले आसपास के ग्रामीणों ने सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य को रोक दिया. इस दौरान बंगाल क्षेत्र के भी विस्थापित पहुंचे थे. सूचना पाकर पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय सदल बल के साथ पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने के प्रयास किया. इस दौरान कंपनी के अधिकारियों एवं पुलिस के साथ विस्थापितों की बहस भी हुई. ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे. कहा कि किसी भी कीमत पर सोलर पावर प्लांट बनने नहीं दिया जाएगा.

जमीन पर होटल व रेस्टोरेंट बना कर विस्थापितों को देने की मांग

विस्थापितों का कहना था कि उपरोक्त जमीन पर सोलर पावर प्लांट न बनाकर पार्क एवं रोड साइड रेस्टोरेंट एवं होटल बनाए. डीवीसी खाली पड़ी जमीन को विस्थापितों को वापस करे. विस्थापितों के लिए दुकान बनाकर अलॉट करे. केलियासोल सीओ अशोक सिन्हा ने भी जमीन को लेकर अधिकारियों से वार्ता की. इधर, आंदोलन के बाद चार घंटे तक विस्थापित जीरो प्वाइंट पर डटे रहे और सभा की. इधर एनजीएसएल अधिकारियों का कहना है कि डीवीसी ने जमीन उनको हस्तांतरित किया है, इसलिए डीवीसी की जमीन पर सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर मुखिया भैरव मंडल, मुख्तार अंसारी, रीता मंडल, घोलटू अंसारी, परवीन खातून, संध्या गोराईं, पुतुल गोराईं आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है