Dhanbad News : विस्थापितों ने डीवीसी प्रशासनिक भवन में किया प्रदर्शन
Dhanbad News : विस्थापितों ने डीवीसी प्रशासनिक भवन में किया प्रदर्शन
Dhanbad News : डीवीसी विस्थापित वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले मंगलवार को डीवीसी के विस्थापितों ने मैथन प्रशासनिक भवन के समक्ष मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. विस्थापितों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है. समिति के अध्यक्ष वासुदेव महतो ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन न, तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाये गये पैनल को मान रहा है और न ही जिला प्रशासन का आदेश. डीवीसी प्रबंधन प्रत्येक बार सिर्फ आश्वासन देकर विस्थापितों को छलने का काम कर रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विस्थापित अपने हक को लेकर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है. आंदोलन शुरू हो गया है. विस्थापित भूख हड़ताल भी करेंगे. आंदोलन में जामताड़ा जिले के भी विस्थापित शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
