Dhanbad News : मैथन थर्मल विस्थापित समिति ने एमपीएल के समक्ष किया प्रदर्शन

Dhanbad News : मैथन थर्मल विस्थापित समिति ने एमपीएल के समक्ष किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 7, 2025 1:50 AM

Dhanbad News : मैथन थर्मल विस्थापित एवं स्थानीय समिति ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रदर्शन करते हुए एमपीएल के मुख्य द्वार को जाम कर दिया. नेतृत्व समिति अध्यक्ष अशोक मंडल कर रहे थे. धरना प्रदर्शन के बाद मुख्य द्वार पर प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. मंडल ने कहा कि मैथन थर्मल पावर लिमिटेड के अधीनस्थ विभिन्न कंपनियों के कार्यरत मजदूरों के वेतन में वृद्धि, प्रोन्नति, एवं दुर्गा पूजा में मजदूरों को संतोषजनक बोनस के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर एमपीएल प्रबंधन को मांग पत्र दिया गया है. कहा कि ऐसा नहीं है कि निरसा में एमपीएल से कुछ नहीं मिला. एमपीएल के आने से निरसा की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आई है. सभी अपनी-अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं. निरसा के तमाम राजनीतिक पार्टी एक मंच पर आए और मैनेजमेंट से मजदूरों की हित की बात किया जाए तभी यहां पर कार्यरत मजदूरों की हक और अधिकार का पाई- पाई का हिसाब होना संभव है. मौके और कामाख्या चौधरी, राजू झा, नईम शेख, जहर चौधरी, गणेश चौबे, सच्चिदानंद तिवारी, बिमल चौधरी, समर महतो, मनोहर मंडल, विश्वजीत फौजदार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

99 प्रतिशत विस्थापितों को दिलाया हक :

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति सदस्यों ने कहा कि जितने भी विस्थापित थे. उसमें से एक हजार लोगों को नियोजन मिल चुका है. 300 पीईपी ने पैसा उठा लिया है. बाकी जो एक से डेढ़ सौ लोग है. वे अपने ही हिस्सेदारी के उलझन में ना नियोजन लिए हैं नहीं पैसा उठाए हैं. हम लोगों ने 99% विस्थापितों को अपना हक और अधिकार दिलाया है. आज कुछ कथाकथित नेताओं द्वारा यहां के लोगों को गुमराह कर अपना रोटी सीखना चाहते हैं. सही दिशा में अगर हक दिलाना चाहते हैं तो एक मंच में आकर अधिकार का बात करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है