Dhanbad News: दामोदरपुर में धूमधाम से मना दिशोम बाहा पर्व, मांदर की थाप पर थिरके लोग
Dhanbad News: सोनोत संथाल समाज की ओर से शनिवार को दामोदरपुर में दिशोम बाहा पर्व धूमधाम मनाया.
दामोदरपुर में दिशोम बाहा पर नृत्य करतीं महिलाएं. Dhanbad News: सोनोत संथाल समाज की ओर से शनिवार को दामोदरपुर पहाड़ी में दिशोम बाहा पर्व धूमधाम मनाया गया. विभिन्न स्थानों से आये आदिवासियों ने पारंपरिक गीतों के साथ सामूहिक नृत्य कर खुशियां मनायी. मांदर की थाप पर लोग जमकर थिरके. इससे पहले जाहेर थान में मारंग बुरु व जाहेर आयो, मोड़ेकू तुरूयकु, धोरोम गोसाईर ईष्ट देवी-देवता की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के बाद मुर्गे की बलि दी गयी. पूजा के बाद नाइकी नरेश टुडू ने उपस्थित लोगों को सखुआ का फूल प्रसाद के रूप में वितरण किया. पुरुषों ने हाथ में, तो महिलाओं ने आंचल में प्रसाद ग्रहण किया. बाहा पर्व होली के एक दिन पहले से प्रारंभ होता है. एक-एक कर सभी गांवों में यह पर्व मनाया जाता है. अब आदिवासी सामूहिक रूप से एक जगह एकत्रित होकर पर्व मनाते हैं. उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने दामोदरपुर पहाड़ी में सामूहिक रूप से बाहा पर्व मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
