Dhanbad News: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीटेड वेस्ट वाटर के इस्तेमाल पर मंथन
नगर आयुक्त ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक की. इस दौरान चंद्रपुरा व मैथन बिजली संयंत्रों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई.
धनबाद.
थर्मल पावर प्लांट्स की व्यवहार्यता को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त ने अर्न्स्ट एंड यंग (ई एंड वाई), जीआइजेड और एनएमसीजी के विशेषज्ञों की टीम के साथ बैठक की. इस दौरान चंद्रपुरा और मैथन बिजली संयंत्रों के बारे में चर्चा की गयी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि भारत-ईयू जल पहल के तहत नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और जीआइजेड (जर्मन डेवलपमेंट एजेंसी) ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) से ट्रीटेड वेस्ट वाटर का उपयोग करने के लिए थर्मल पावर प्लांट्स की व्यवहार्यता के बारे में अपनी-अपनी राय दी.उपचारित जल के पुन: उपयोग की संभावना पर विचार
इस दौरान प्रस्तावित धनबाद एसटीपी से उपचारित अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग की संभावना पर विचार-विमर्श किया गया. बिजली क्षेत्र के अलावा अन्य उद्योगों में इसके इस्तेमाल के अवसर ढूंढने पर भी जोर दिया गया. बैठक में वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ, ई एंड वाई दीपिंदर सिंह, तकनीकी सलाहकार, जीआइजेड वंदना यादव व पर्यावरण विशेषज्ञ, एनएमसीजी शुभांजलि सक्सेना उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
