ढुलू महतो की ससुराल में छापा, नहीं मिले विधायक

भूमिगत बाघमारा विधायक ढुलू महतो तथा उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो की तलाश में पुलिस हांफ रही है. एक टीम ने मंगलवार की रात ढुलू महतो की ससुराल बोकारो जिला की भतुआ चौफान बस्ती में छापेमारी की, मगर वह नहीं मिले.

By Shaurya Punj | March 4, 2020 6:09 AM

कतरास/बरोरा : भूमिगत बाघमारा विधायक ढुलू महतो तथा उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो की तलाश में पुलिस हांफ रही है. एक टीम ने मंगलवार की रात ढुलू महतो की ससुराल बोकारो जिला की भतुआ चौफान बस्ती में छापेमारी की, मगर वह नहीं मिले. पुलिस अधिकारियों ने विधायक के ससुर नीरू प्रसाद महतो, सास पेलिथा देवी से पूछताछ की. पुलिस ने सास-ससुर से कहा कि वे अपने दामाद को सरेंडर करने को बोलें वरना विधायक के घर की कुर्की की जायेगी.

पुलिस ने विधायक के साला सुभाष महतो की भी तलाश की, पर वह भी नहीं मिले. इसके अलावा पुलिस टीम ने बाघमारा अनुमंडल के कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर विधायक समर्थकों के घर में छापेमारी की. बरोरा पुलिस ने विधायक समर्थक बलराम चौबे को उसके आवास मंदरा से गिरफ्तार किया है. साथ ही बरोरा थाना कांड संख्या 61/19 में जावेद अंसारी को भौंरा से पकड़ा गया है. खुशबू साउंड का मंजूर अंसारी फरार है.

डोमन का नहीं चला पता: विधायक पर केस दर्ज कराने वाले डोमन महतो की तलाश चल रही है. महुदा के लोहपिट्टी से हिरासत में लिये गये डोमन के रिश्तेदार जगन्नाथ महतो को पूछताछ के बाद मंगलवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. जगन्नाथ ने पुलिस को डोमन के बारे में बस इतना ही बताया कि एक रात वह उसके घर रुका था. मंगलवार को भी पुलिस ने डोमन के परिजनों से पूछताछ. बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि विधायक की तलाश में उनकी ससुराल में छापेमारी की गयी है.

ग्रामीण एसपी ने की डोमन के परिजन से पूछताछ

बरोरा : ढुलू महतो पर केस करने वाले डोमन महतो के चिटाही स्थित आवास पर बरोरा पुलिस मंगलवार को पहुंची. अधिकारी डोमन की पत्नी नीरा देवी व उसके छोटे भाई की पत्नी रजनी देवी (भावह) को साथ लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. वहां ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने दोनों से पूछताछ की. श्री रेणु ने बताया कि दोनों महिलाएं स्वेच्छा से आकर अपनी बातें रखीं. दोनों ने पुलिस के समक्ष क्या कहा, इस बारे में पूछे जाने पर ग्रामीण एसपी एवं बरोरा थानेदार विनोद कुमार शर्मा ने कुछ भी बताने इंकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version