Dhanbad News : धरती आबा जनभागीदारी अभियान शुरू, लाभुकों के बीच बंटी परिसंपत्तियां

एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने लाभुकों के बीच सोलर पंप, धोती साड़ी, वन पट्टा, बीज, मूंगफली, रोजगार नियुक्ति पत्र, मछली जीरा एवं जाल का वितरण किया

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 16, 2025 1:31 AM

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से 15 से 30 जून तक चलाये जाने वाले धरती आबा जनभागीदारी अभियान की शुरूआत रविवार को समाहरणालय सभागार से हुई. एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने लाभुकों के बीच सोलर पंप, धोती साड़ी, वन पट्टा, बीज, मूंगफली, रोजगार नियुक्ति पत्र, मछली जीरा एवं जाल का वितरण किया. उन्होंने बताया कि धनबाद जिला के जनजातीय बहुल 196 गांवों में कैंप लगाकर लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, सिकल सेल मिशन, पीएम जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना एवं पीएम आवास योजना जैसी 25 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

धरती आबा जनभागीदारी अभियान को ले जागरूकता रथ रवाना :

धरती आबा जनभागीदारी अभियान को लेकर एकक जागरूकता रथ भी समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. इसे एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने हरी झंडी दिखायी. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल, डीआईओ, एलडीएम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है