Dhanbad News: ट्रेनों के ठहराव की मांग को ले थापरनगर में धरना

Dhanbad News: एनसीपी ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को थापरनगर स्टेशन में धरना दिया.

By OM PRAKASH RAWANI | April 11, 2025 12:33 AM

Dhanbad News: आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत थापरनगर स्टेशन पर एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी ट्रेनों के ठहराव व सुविधाएं देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) के जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में गुरुवार को ग्रामीणों ने धरना दिया. श्री गोस्वामी ने आसनसोल डीआरएम को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें थापरनगर स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी, देवघर रांची इंटरसिटी, दुमका हटिया इंटरसिटी ,जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, स्टेशन का सौंदर्यकरण सहित सात सूत्री मांगें शामिल हैं. श्री गोस्वामी ने कहा कि रेलवे अधिकारियों द्वारा 15 अगस्त तक समय लिया गया है. इस पर पहल नहीं हुई, तो 16 अगस्त धरना दिया जायेगा. धरना में उमेश गोस्वामी, पतित पावन तिवारी, उज्ज्वल तिवारी, निमाई सिंह, कन्हाई महतो, विमल गोराईं, शेख सोहराब, राजेश गोराईं, जितेन महतो, फकीर महतो, मुकेश ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, पूर्व मुखिया वरुण चौधरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है