Dhanbad News: सिमडेगा को हरा कर धनबाद सेमीफाइनल में पहुंचा

Dhanbad News: अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट. जामताड़ा में खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच

By OM PRAKASH RAWANI | April 20, 2025 1:32 AM

Dhanbad News: अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट. जामताड़ा में खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच Dhanbad News: जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जामताड़ा में खेले गये राेमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार को धनबाद की टीम ने सिमडेगा को एक विकट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सोमवार को जामताड़ा में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में धनबाद का मुकाबला जमशेदपुर से होगा. वहीं गिरिडीह में आयोजित दूसरे सेमीफाइनल में रांची और पाकुड़ की टीम की भिड़ंत होगी. जामताड़ा में शनिवार को खेले गये मैच में सिमडेगा ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 223 रन बनाया. धनबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 77 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गयी. इसके बाद आदित्य सिंह और आनंद राज ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले पर लायी. इसके बाद रौनक यादव ने नाबाद 25 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी. धनबाद ने यह लक्ष्य 47.2 ओवर में नौ विकेट पर हासिल किया. प्लेयर आफ द मैच धनबाद के रौनक यादव को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है