Dhanbad News: गरीबी ऐसी कि श्राद्ध भी नहीं कर पा रहा था परिवार, सीएम हेमंत सोरेन ने ली सुध, ऐसे पहुंची तत्काल मदद

Dhanbad News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद धनबाद जिला प्रशासन ने मृतक रामप्रसाद महतो के परिवार को मदद पहुंचायी. यह गरीब परिवार मृतक का श्राद्ध कर पाने में भी सक्षम नहीं था. जैसे ही इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को मिली, उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल मदद का आदेश जिला प्रशासन को दिया.

By Guru Swarup Mishra | April 9, 2025 6:02 PM

Dhanbad News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद दिवंगत रामप्रसाद महतो के घर धनबाद जिला प्रशासन पहुंचा. उनके परिजनों को चावल, दाल, तेल और सब्जियां समेत अन्य सामग्री दी गयी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए मरांग बुरु से उनकी शांति के लिए प्रार्थना की है. मृतक का परिवार श्राद्ध कर पाने में सक्षम नहीं था. इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मदद का आदेश दिया.

https://twitter.com/hemantsorenjmm/status/1909846893523333146?s=46

श्राद्ध करने में लाचार था परिवार


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड के रहनेवाले रामप्रसाद महतो के निधन की जानकारी मिली. सीएम को बताया गया कि दिवंगत रामप्रसाद महतो का परिवार काफी गरीब है. दशकर्म में लोगों को भोजन कराने के लिए भी घर में अन्न एवं अन्य जरूरी सामग्री नहीं है. मृतक का परिवार इसके लिए सक्षम नहीं है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने धनबाद की उपायुक्त को दशकर्म के लिए सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने और आश्रितों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया.

पत्नी पर टूट पड़ा दु:खों का पहाड़

सोशल मीडिया एक्स पर निखिल ने जानकारी दी है कि दिवंगत रामप्रसाद चलने-फिरने में भी लाचार थे. उनका पुत्र भी नहीं है. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. गरीबी इस कदर है कि श्राद्ध करने के लिए न पैसे हैं और न राशन. घर में चावल और आटा तक नहीं हैं. निखिल के आग्रह पर गंभीरता दिखायी गयी. धनबाद जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद मृतक के घर पहुंचा और परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध करायी.

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति

ये भी पढ़ें: झारखंड में कुछ ही देर में बदलनेवाला है मौसम, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

ये भी पढ़ें: अग्निवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ये है लास्ट डेट, सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन