Dhanbad News: कोयला चुनने के दौरान मलबा गिरने से एक युवक की मौत, युवती समेत दो घायल

Dhanbad News: कोयला चुनने के दौरान मलबा गिरने से युवक की मौत हो गयी, जबकि युवती समेत दो लोग घायल हो गए. घायल युवती की हालत गंभीर है. एसएनएमएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. बीसीसीएल ईस्ट बसुरिया कोलियरी के आउटसोर्सिंग पैच में यह घटना हुई है. परिजनों ने लोगों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार किया.

By Guru Swarup Mishra | August 24, 2025 8:08 PM

Dhanbad News: तेतुलमारी(धनबाद)-बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र की ईस्ट बसुरिया कोलियरी में संचालित खेमका केरियर प्रालि आउटसोर्सिंग पैच में रविवार की सुबह करीब 6:15 बजे कोयला चुनने के दौरान ऊपर से मलबा गिरने से विकास कुमार उर्फ छोटू (30 वर्ष) की मौत हो गयी, वहीं पूजा कुमारी (20 वर्ष) एवं बाघा भुइयां (40 वर्ष) घायल हो गये. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गयी. वहां कोयला चुन रहे अन्य लोगों में किसी तरह तीनों को मलबे से निकाला. लोगों ने विकास के शव को घटनास्थल से उठा कर उसके घर ईस्ट बसुरिया सात पहुंचाया. शव लाते ही उसके घर में कोहराम मच गया. पति का शव देख उसकी पत्नी बेहोश हो गयी. विकास के घर में उसकी पत्नी के अलावा एक बेटी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने मुहल्ले के लोगों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं घटना में घायल बाघा भुईयां मृतक विकास कुमार का बहनोई है. वह ईस्ट बसुरिया सात नंबर का रहने वाला है. मृतक भी वहीं का रहने वाला था.

घायल पूजा कुमारी की हालत गंभीर


घटना में घायल पूजा कुमारी को उसके परिजनों ने एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया है. इसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वह ईस्ट बसुरिया एक नंबर कलोनी निवासी मछली व्यवसायी नरेश मल्लाह की पुत्री है. घटना के बाद सीआइएसएफ क्यूआरटी पहुंची. सीआइएसएफ क्यूआरटी खदान में किसी को जाने नहीं दे रही थी. घटना के बाद सीआइएसएफ टीम खदान में दिनभर मुस्तैद रही. इस संबंध में पूछे जाने पर बीसीसीएल ईस्ट बसुरिया कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एमएल राम ने घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की है.

बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी जिम्मेवार : मो इसराफिल


जिप सदस्य मो इसराफिल सूचना पाकर मृतक विकास कुमार के घर पहुंचे और उसके परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये आर्थिक मदद की. उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग पैच की घेराबंदी कर गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए थी. उन्होंने प्रबंधन से मृतक के परिवार को सहानुभूति राशि देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ‘एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ें विस्थापित’ खतियानी अधिकार सभा में बोले विधायक जयराम महतो