Dhanbad News: एक जून से 17 अगस्त तक 1058.8 एमएम बारिश, इस बार सामान्य वर्षापात से 52 प्रतिशत अधिक

Dhanbad News: शहर में बारिश का दौर जारी है. रविवार की सुबह से ही मौसम साफ रहा है. सुबह में धूप खिली रही. बीच-बीच में बादल आते रहे. लेकिन दोपहर एक बजे अचानक से आसमान में घने बादल छा गये और बिजली कड़कने के साथ बारिश शुरू हो गयी.

By MAYANK TIWARI | August 18, 2025 1:09 AM

जिले में एक जून से अभी तक 1058.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जो सामान्य वर्षापात से 52 प्रतिशत है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 697.2 एमएम होना चाहिए था. रविवार को दो बजे के बाद फिर से मौसम साफ हो गया और हल्की धूप खिल गयी. बारिश के बाद उमस का असर भी बढ़ गया. रात 9 बजे से फिर से मौसम बदला और वज्रपात के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. बारिश हो सकती है.

33 डिग्री रहा तापमान

जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज की गयी है. आने वाले दिनों में तापमान में कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं है. कभी धूप तो कभी छांव का दौर जारी रहेगा.

चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव

उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से सटे पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान एक अवदाब में केंद्रित होने और 19 अगस्त की दोपहर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है. इसके कारण बादल आ रहे है. आने वाले दिनों में इसका असर बढ़ने का आसार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है