Dhanbad News : धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने 158 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

राजकमल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 15, 2025 2:37 AM

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से शुक्रवार को राजकमल सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 158 छात्र-छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद विमान हादसे के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. इसके उपरांत दीप प्रज्वलन कर महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान समारोह सिर्फ पुरस्कार वितरण नहीं, बल्कि समाज की भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने का प्रयास है. उन्होंने बच्चों के साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया. प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश रिटोलिया, जिला महामंत्री ललित झुनझुनवाला ने भी संबोधित किया. संयोजक दीपक लाडिया और सह-संयोजक मनीष शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सदस्यों व अभिभावकों का आभार जताया. सरस्वती वंदना के साथ समारोह की विधिवत शुरुआत हुई. बच्चों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी, महिला सदस्य, गणमान्य अतिथि, एंकर उर्वी शर्मा और रिया गुप्ता समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. सम्मेलन की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है