Dhanbad news: मांगों को ले धकोकसं ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

Dhanbad news: मांगों को ले धकोकसं ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 28, 2025 5:59 PM

Dhanbad news: श्रमिक समस्याओं को लेकर धनबाद कोलियारी कर्मचारी संघ ने बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया. इस दौरान जुलूस निकाल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों की समस्या से बेखबर है. बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा. मेहताडीह के फ़िल्टर प्लांट का जीर्णोद्धार, तिलाटांड़ कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था, श्रमिक आवासों की मरम्मत, श्रमिक कॉलोनियों में साफ-सफाई, जीएम कार्यालय का निर्माण आदि मांगें की गयीं. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष फूलचंद दसौंधी, क्षेत्रीय सचिव सुशील कुमार सिंह, नुनुमनी सिंह, राखाल रजवार, सुरेश यादव, दिलीप सिंह, पिनाकी मित्रा, चंद्रशेखर महतो, मंतोष तिवारी, संजय कुमार, गौरचंद्र सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है