Dhanbad News : मुन्ना चौहान मौत मामले में डीजीएमएस ने कोलियरी मैनेजर सहित तीन को किया चार्जशीट

Dhanbad News : मुन्ना चौहान मौत मामले में डीजीएमएस ने कोलियरी मैनेजर सहित तीन को किया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 10, 2025 12:07 AM

Dhanbad News :. कनकनी हिलटॉप के पीसी चालक मुन्ना चौहान की चार माह पूर्व हुई मौत के मामले में डीजीएमएस द्वारा कोलियरी प्रबंधक अजय कुमार सिंह, एमएस हेंब्रम ओवर मैन तथा सत्यनारायण महतो एसीएम को चार्जशीट दिया गया. इन अधिकारियों से चार्जशीट में पूछा गया कि इस घटना के लिए आप लोगों को क्यों जिम्मेदार नहीं माना जाये. इस मामले की इंक्वायरी अभी भी चल रही है. हालांकि इस घटना के लिए अब तक जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है. घटना के बाद तत्काल ओवरमैन एमएस हेंब्रम को सिर्फ सस्पेंड किया गया था. हालांकि, इस दौरान कोलियरी प्रबंधक अजय कुमार सिंह को प्रोन्नति देकर सीसीएल ट्रांसफर कर दिया गया है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि जब तक मामले की जांच चल रही है तब तक किसी के अधिकारी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. दूसरी तरफ, हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी ने भी समय से पहले काम को बंद कर दिया है. कंपनी के बंद कर दिए जाने से 164 मजदूर बेरोजगार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है