Dhanbad News : पीएम के जन्मदिन से सेवा पखवारा मनाने का फैसला
Dhanbad News : पीएम के जन्मदिन से सेवा पखवारा मनाने का फैसला
Dhanbad News : भाजपा राजगंज मंडल की नगरीकला दक्षिण पंचायत भवन में शनिवार को मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, बैठक में प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक 15 दिवसीय सेवा पखवारा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. संचालन मंडल महामंत्री संजीत सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन शिव प्रसाद वर्मा ने किया. कार्यक्रम में ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी राजेश चौधरी, सुरेश महतो, रमेश महतो, आरके चौधरी, शंकर महतो, झरी महतो, अजय साहनी, राजेंद्र महतो, अनिल चौहान, शंकर निषाद, सपन पंडित, असीम दत्ता, मनोज वर्मा, विश्वनाथ रवानी, प्रेम सोरेन, मनोज महतो, बसंत सिंह, अशोक झा, सिंकू पांडेय, अशोक कुमार, गौतम कुमार, डीके निषाद, राहुल साहनी, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
