Dhanbad News : फर्जी पुत्र बन नौकरी करने वाले पर कार्रवाई के लिए मृत कर्मी के परिजनों ने दिया धरना

Dhanbad News : फर्जी पुत्र बन नौकरी करने वाले पर कार्रवाई के लिए मृत कर्मी के परिजनों ने दिया धरना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 16, 2025 7:52 PM

Dhanbad News : फर्जी पुत्र बनकर नौकरी करने वाले कर्मी के मामले में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मृत इसीएलकर्मी दुलाली मोदी की पुत्रवधू पोबी मोदी ने सोमवार को पूरे परिवार के साथ मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वारा पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. एम ओपी चौबे ने धरना दे रहे लोगों से वार्ता की. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उसके बाद धरना समाप्त किया गया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि पोबी मोदी की सास के निधन के बाद निरसा के ही सुबोध मोदी मृतका का पुत्र बनकर फर्जी रूप से इसीएल में नौकरी ले ली. पता चलने के बाद पोबी मोदी ने इसकी शिकायत इसीएल अधिकारियों से की, तो प्रबंधन ने जांच करायी. उसमें शिकायतों को सही पाया. कहा कि प्रबंधन ने वर्ष 2024 में ही जांच पूरी कर ली है, लेकिन एक वर्ष पूरा होने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी और वह सेवानिवृत्त भी हो गया.

पैसे वापसी की मांग

परिजनों ने मांग की कि उक्त फर्जी कर्मी का इसीएल द्वारा दिया गया सारा पैसा वापस लिया जाए, व पेंशन पर रोक लगायी जाए. मौके पर युगल भुइयां, चंद्रशेखर आर्य, मोहन यादव, भूलन बाउरी, काजल बाउरी, गोपाल गोराईं, श्रीकांत गोराईं, रूपम महतो, सोनाराम मांझी, सुमित्रा मांझी, कविता मांझी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है