Dhanbad News : आजसू निरसा प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

Dhanbad News : आजसू निरसा प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 13, 2025 11:05 PM

Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के झिरका निवासी आजसू पार्टी के निरसा प्रखंड अध्यक्ष राकेश मंडल पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है. घटना कालूबथान स्टेशन के समीप अंडर ग्राउंड रेल पुल के पास हुई है. उसकी आंख के सामने एवं माथे में गंभीर चोट लगी है. उन्होंने शिकायत पुलिस से की है. पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीती रात्रि 8:30 बजे केलियासोल से अपने घर झिरका लौट रहे थे. इसी दौरान रेलवे पुल के समीप जैसे ही आया, तो किसी ने पीछे से उस पर हमला कर दिया. उससे मोटरसाइकिल के साथ गिर गया. कुछ देर बेसुध पड़ा रहा. इसके बाद मोबाइल से घर वालों को संपर्क किया. इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है