Dhanbad News :रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पिता ने जतायी हत्या की आशंका

Dhanbad News :रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पिता ने जतायी हत्या की आशंका

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 17, 2025 12:30 AM

Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत शिवलीबाड़ी अली मुहल्ला निवासी सुल्तान अहमद अंसारी उर्फ गोल्डन (26) का शव कुमारधुबी पुलिस ने बुधवार देर रात लगभग ढाई बजे रेलवे लाइन से बरामद किया. मृतक सुल्तान के सिर पर गंभीर चोट है. मृतक के पिता मो शाबिर ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें हत्या की आशंका जाहिर किया गया है. उन्होंने शिवलीबाड़ी के ही मुराद अंसारी व उनके साथियों पर हत्या कर शव को योजनाबद्ध तरीके से रेलवे लाइन पर फेंक दिया है. ताकि आत्महत्या का मुकदमा दर्ज हो जाये. कुमारधुबी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुराद अंसारी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया है.

क्या है मामला

मृतक सुल्तान के पिता मो शाबिर ने बताया कि सुल्तान शादी शुदा है और व पत्नी, एक बेटा व एक बेटी के साथ अली मुहल्ला में रहता था. बुधवार को वह मुहल्ले में होने वाली शादी में शामिल होने की बात कह निकला था. लगभग ढाई बजे रात में कुमारधुबी पुलिस आई और सुल्तान का शव रेलवे लाइन पर होने की बात कह पहचान के लिए बुलाया. शव सुल्तान का ही था और उसके सिर पर काफी चोट था. शरीर पर भी चोट का निशान था.

बोले थाना प्रभारी :

शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के पिता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी मुराद अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा,

मैथ्यू एक्का,

थाना प्रभारी, कुमारधुबी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है