Dhanbad News: ब्लू को पांच विकेट से हरा डीसीसीसी ग्रीन बना चैंपियन

Dhanbad News: डीसीसीसी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट : समर मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित

By OM PRAKASH RAWANI | April 25, 2025 1:53 AM

पुरस्कार के साथ विजेता टीम. Dhanbad News: डीसीसीसी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट : समर मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित Dhanbad News: डीसीसीसी ब्लू को पांच विकेट से हराकर डीसीसीसी ग्रीन ने सीसीडबलूओ मैदान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पर कब्जा जमाया. धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की मेजबानी में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 177 रन बनाये. रुद्र प्रताप सिंह ने 40 एवं आदर्श सिंह ने 56 रन बनाये. ग्रीन टीम से अर्णव धूया, अमन कुमार व सम्राट सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके. आजम आलम ने एक विकेट लिया. जवाबी पारी में ग्रीन टीम ने 26.2 ओवर में पांच विकेट पर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. आजम आलम ने 29 , अर्णव धूया ने 37, लवकेश रंजन 37 एवं ए आनंद ने 21 रन बनाये. ब्लू से नमन कुमार ने दो तथा माधव ठाकुर, आयुष्मान दत्त एवं दक्षराज में एक-एक विकेट लिये. समर प्रताप सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. उसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एक बल्ला पुरस्कार स्वरूप दिया गया. बेस्ट बल्लेबाज का खिताब आशीष आर्या, बेस्ट गेंदबाज का खिताब माधव चंद्र ठाकुर को मिला. मैन ऑफ द फाइनल का खिताब अर्णव धूया को मिला. डीएसपी संतोष मिश्रा, रतनजीत सिंह डांग, कंचन सिंह, पंकज पांडे ने पुरस्कार वितरण किया. मौके पर महादेव सिंह, मोहित कुमार, चंदन शर्मा, राहुल सिंह आदि थे. संचालन असीत सहाय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है