Dhanbad News: यूजी सेमेस्टर-दो की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित

Dhanbad News: बीबीएमकेयू : 22 से 30 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

By OM PRAKASH RAWANI | April 18, 2025 11:30 PM

Dhanbad News: बीबीएमकेयू : 22 से 30 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद ने स्नातक सत्र 2022-26 के सेमेस्टर-दो की प्रायोगिक (सहित वोकेशनल) परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रायोगिक परीक्षाएं 22 से 30 अप्रैल तक होंगी. संबंधित कॉलेजों को अपने स्तर से परीक्षा आयोजन की व्यवस्था करनी होगी. आंतरिक परीक्षकों की सूची के साथ टाइम टेबल विवि को जमा करना अनिवार्य है. आवश्यकता पड़ने पर आंतरिक परीक्षक अन्य कॉलेजों से भी नियुक्त किये जा सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा बाहरी परीक्षकों की सूची उपलब्ध करायी जायेगी. कॉलेजों को विश्वविद्यालय से नियुक्ति पत्र, नामांकन पत्रक, ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करनी होंगी. परीक्षा समाप्ति के अगले दिन अंकपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं और उपस्थिति पत्रक विश्वविद्यालय में जमा कराना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है