Dhanbad News: साइबर अपराधी ने महिला से 88 हजार रुपये ठगे, प्राथमिकी दर्ज

साइबर अपराधी अब किसी भी तरह लोगों को अपना शिकार बनाने में पीछे नहीं रह रहे हैं. इसके लिए ये रोज नये-नये हथकंडे आजमा रहे हैं. ताजा मामले में गर्भवती महिला को सरकारी राशि दिलाने का झांसा दिया.

By ASHOK KUMAR | August 25, 2025 1:18 AM

धनबाद.

साइबर अपराधी अब किसी भी तरह लोगों को अपना शिकार बनाने में पीछे नहीं रह रहे हैं. इसके लिए ये रोज नये-नये हथकंडे आजमा रहे हैं. ऐसा ही मामला रविवार को धनबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां साइबर अपराधियों ने गर्भवती महिला को मिलने वाली सरकारी राशि देने का झांसा देकर 88,772 रुपये की ठगी कर ली. घटना के बाद पीड़िता की बहन ने धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या है मामला

हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी युवती पूजा कुमारी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया. उसने बताया कि आपके आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिला का नाम प्रभा देवी है तो उसने हामी भर दी. उसके बाद कहा कि आपकी बहन लक्ष्मी कुमार गर्भवती है और क्या आपने उसके गर्भवती का पैसा आने के लिए फॉर्म भरा है तो उसने फिर हामी भरी. इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि आपकी बहन को सरकार की तरफ से 12 हजार रुपये मिलेंगे. इसके बाद उसने उसे अपनी बातों में उलझा लिया. कहा कि मैं पैसा भेज रहा हूं उसे आप देख लिजिए, फिर उनके मोबाइल पर रुपये भेजने का मैसेज आया. उन्होंने जैसे ही मैसेज खोला उसके बैंक का एप खुल गया और कुछ देर के अंदर ही उसके खाते से पहले 79852 रुपये और दूसरी बार में 8920 रुपये की निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है