Dhanbad News : भौंरा-जहाजटांड़ मार्ग पर फिर पड़ी दरार, ग्रामीणों ने परियोजना का काम रोका

Dhanbad News : भौंरा-जहाजटांड़ मार्ग पर फिर पड़ी दरार, ग्रामीणों ने परियोजना का काम रोका

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 24, 2025 12:56 AM

Dhanbad News : बीसीसीएल भौंरा फोर ए पैच के समीप भौंरा-जहाजटांड़ सड़क पर मंगलवार की रात फिर से दरार पड़ने से ग्रामीणों में दहशत है. हालांकि घटना के बाद रात में ही आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा दरार की भराई करा दी गयी. लेकिन बुधवार की सुबह में ग्रामीण सड़क पर दरार देख आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने भौंरा फोर ए पैच परियोजना पहुंच कर काम ठप करा दिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना भौंरा ओपी प्रभारी को दी. सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व अनि संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और बीसीसीएल प्रबंधन को घटना की जानकारी दी.

मंगलवार को चालू हुआ था काम :

ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन द्वारा मंगलवार को काम चालू कराया गया था. सड़क पर मशीन नहीं लगाने की बात कही गयी थी. इसके बावजूद वहां मशीन चलाने से सड़क पर दरार पड़ गयी. पहले से वहां भूमिगत खदान चलने के कारण सड़क पर दरार पड़ रही है. भौंरा पांच नंबर बस्ती की महिलाओं ने पहुंच कर इसका विरोध किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख परियोजना में पुलिस व सीआइएसएफ जवानों की तैनाती की गयी है. सोमवार से परियोजना के दो सौ सीटर की परिधि में अगले आदेश तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी है. कार्य बंद होने से आउटसोर्सिंग कर्मियों में रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है