Dhanbad News: कतरास में माले ने डीजीएमएस डायरेक्टर का पुतला फूंका

Dhanbad News: कतरास में माले ने डीजीएमएस डायरेक्टर का पुतला फूंका

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 13, 2025 7:37 PM

Dhanbad News: शनिवार को भाकपा-माले ने कतरास थाना चौक पर डीजीएमएस डायरेक्टर का पुतला दहन किया. इससे पूर्व पार्टी कार्यालय कतरास से जुलूस निकाला गया, जो कतरास-राजगंज सड़क मार्ग होते हुए थाना चौक पहुंचा. यहां प्रतिवाद सभा की गयी, जिसकी अध्यक्षता कतरास शाखा सचिव लखन भुइयां ने की. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और डीजीएमएस अधिकारी ने मिलकर पूरे कोयलांचल को मौत के मुहाने में डालने का प्रयास कर रहे हैं. उसी का परिणाम है कि कतरास से लेकर झरिया तक कई जान जा चुकी है. जब तक केशलपुर कुम्हार बस्ती का पुनर्वास नहीं हो जाता है, तब तक कांटापहाड़ी पैच को बीसीसीएल चालू करने का आदेश न दे. मौके पर भैरवनाथ महतो, देवनंदन महतो, सुनील कुमार महतो, ठाकुर महतो, माणिक महतो, चंदन महतो, कपूर पंडित, शिव पंडित, महेंद्र पंडित, टिंकू पंडित, चेतू साव, अर्जुन पंडित, सृष्टिधर महतो, कार्तिक महतो, बबलू गंझू, साहब सोरेन, लकी बेसरा, हेमंत महतो, आकाशदीप महतो, लक्ष्मी देवी लक्ष्मी देवी, पुरलिया देवी, सीता देवी, तारा देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है