कोरोना को लेकर कई प्रशासनिक टीमें गठित

धनबाद : कोविड-19 के संक्रमण की फैलाव के रोकथाम, इलाज, प्रचार-प्रसार तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए उपायुक्त ने कई टीमें गठित की हैं. उपायुक्त अमित कुमार ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किया है. जिला कोविड-19 रिस्पॉन्स टास्क फोर्स के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, नगर आयुक्त चंद्र मोहन […]

By Prabhat Khabar | April 7, 2020 12:01 AM

धनबाद : कोविड-19 के संक्रमण की फैलाव के रोकथाम, इलाज, प्रचार-प्रसार तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए उपायुक्त ने कई टीमें गठित की हैं. उपायुक्त अमित कुमार ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किया है. जिला कोविड-19 रिस्पॉन्स टास्क फोर्स के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, एडीएम (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के डीपीएम टास्क फोर्स के सदस्य होंगे.

मेडिकल रिस्पॉन्स मैनेजमेंट टास्क फोर्स भी बना कोविड-19 के संभावित संक्रमण की परिस्थिति में संक्रमित व्यक्ति की पहचान, उसकी चिकित्सीय देखभाल के लिए उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट मेडिकल रिस्पॉन्स मैनेजमेंट टास्क फोर्स का भी गठन किया है. टास्क फोर्स के अध्यक्ष सिविल सर्जन धनबाद होंगे. सेंट्रल अस्पताल के अधीक्षक, डॉ आलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद के सचिव कौशलेंद्र तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धनबाद जिला के सचिव डॉ सुशील कुमार इसके सदस्य होंगे. उपायुक्त ने बताया कि टास्क फोर्स का गठन संक्रमित व्यक्ति की पहचान, चिकित्सीय देखभाल, उसकी जांच के लिए आवश्यक संसाधन, चिकित्सीय प्रणाली, प्रशिक्षण तथा सांस्थिक संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गठन किया गया है.

टास्क फोर्स को संक्रमित व्यक्ति की देखभाल में संबद्ध चिकित्सीय, पारा चिकित्सीय तथा अन्य सेवाकर्मी की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठनइसके साथ ही नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स, एडीएम (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लॉक डाउन इंप्लिमेंटेशन टास्क फोर्स, एडीएम (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट सप्लाई चैन मैनेजमेंट टास्क फोर्स, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर मेजर्स टास्क फोर्स, एडीएम (आपूर्ति) की अध्यक्षता में पब्लिक अवेयरनेस एंड ग्रीवेंस रीड्रेसल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version