Dhanbad News: कूच बिहार ट्रॉफी : जीत से 17 रन दूर है झारखंड, पांच विकेट शेष
Dhanbad News: अनमोल राज के शानदार आलराउंड प्रदर्शन की मदद से हैदराबाद के विरुद्ध झारखंड कूच बिहार ट्राफी एलीट के मैच में जीत के करीब पहुंच गया है.
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में सोमवार को दूसरे दिन का खेल संपन्न होने के समय जीत के लिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई झारखंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 185 रन बनाये. जीत के लिए उसे शेष पांच विकेट पर अब मात्र 17 रनों की आवश्यकता है. सोमवार सुबह झारखंड की टीम ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 164 रनों से आगे शुरू की. 51 रनों की साझेदारी कर चुके गौरव (39) और प्रिंस मिश्रा (19) इसमें आठ और रन जोड़ सके. झारखंड की पहली पारी 176 रनों पर सिमट गयी. इससे हैदराबाद को पहली पारी में 15 रनों की लीड मिल गयी. हैदराबाद के लिए यशवीर ने 33 पर चार, राहुल कार्तिकेय ने 45 पर तीन और तन्मय कृष्णा ने 28 पर दो विकेट लिये. हैदराबाद ने दूसरी पारी में भी आक्रामक अंदाज से खेलना शुरू किया. उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, लेकिन रनों की बौछार नहीं थमी. 34.1 ओवर तक चली दूसरी पारी में हैदराबाद की टीम 186 रनों पर आउट हो गयी. इस तरह उसने झारखंड के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 202 रन बनाने की चुनौती रखी. हैदराबाद के लिए आदित्य जावाजी ने 35, आवेज अहमद ने 38, यशवीर ने 37 और टीएस रामाकृष्णा ने 30 रन जोड़े. वहीं अनमोल राज ने 25 पर चार, दीपांशु रावत ने 60 पर तीन विकेट लिए. इशान ओम और अर्जुन प्रियदर्शी को एक-एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
