Dhanbad News: ठेका मजदूरों ने काम बंद किया, पैसेंजर ट्रेन में नहीं भरा जा सका पानी

Dhanbad News: डिपो इंचार्ज के आश्वासन पर काम पर लौटे मजदूर

By OM PRAKASH RAWANI | March 29, 2025 12:42 AM

Dhanbad News: गोमो रेलवे स्टेशन पर एमएस सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को काम बंद कर दिया. इससे ट्रेनों में पानी नहीं भरा जा सका. बाद में कैरेज एंड वैगन के डिपो इंचार्ज राम नारायण किसी तरह समझा कर मजदूरों को काम पर लौटाया. मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूरों का खाता एक्सिस बैंक में खोला गया है. मजदूरों का बचत खाता तथा एटीएम ठेकेदार ने अपने पास रख लिया है. एक माह की मजदूरी 7000 रुपये नकद दिया गया है जो वास्तविक मजदूरी से काफी कम है. मजदूरों के अनुसार ठेकेदार ने एक माह बाद मजदूरी बढ़ाने का आश्वाशन दिया था. मजदूरों ने खाता, एटीएम, वास्तविक मजदूरी, साप्ताहिक रेस्ट समेत अन्य मांगों को लेकर ट्रेन में पानी भरने का काम बंद कर दिया. इसके चलते झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन में पानी नहीं भरा जा सका. बाद में डिपो इंचार्ज राम नारायण ने मजदूरों को समझाया, तो वे मान गये और काम पर लौट गये. इस संबंध में ठेकेदार रामाकांत सिंह ने बताया कि यह आपस का मामला है. हमलोग इसे आपस में सुलझा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है