लोको पायलट की मौत पर क्रू लॉबी में शोकसभा

रेलकर्मियों ने स्व सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. दिगंवत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 1:39 AM

गोमो.

लोको पायलट पीके सिंह की मौत पर रविवार को क्रू लॉबी में शोकसभा की गयी. रेलकर्मियों ने स्व सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. दिगंवत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर कर्मी दल नियंत्रक, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर सहित 50 से अधिक रेलकर्मी मौजूद थे. गोमो के लोको पायलट पीके सिंह ऑन डयूटी शनिवार की सुबह डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से गझंडी स्टेशन परिसर में उनकी मौत हो गयी थी. सहयोग के लिए राशि का संग्रह : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने स्व सिंह के परिजन को आर्थिक मदद के लिए वाट्सएप ग्रुप पर अपील की है. एसोसिएशन के सदस्य ऑनलाइन सहयोग राशि जमा कर रहे हैं.

माकपा ने मनायी कार्ल मार्क्स की जयंती : बलियापुर.

बलियापुर में रविवार को माकपा अंचल कमेटी ने कार्ल मार्क्स की जयंती मनायी. वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें साम्यवाद का जनक बताया. मजदूर किसानों को शोषण के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया. मौके पर कालीसेन गुप्ता, उपासी महताईन, रानी मिश्रा, सूरज कुमार सिंह, सुबल मल्लिक, राम लायक राम, शिबू राय, आरके मिश्रा आदि थे. अध्यक्षता समीरन वीद व संचालन विकास ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version