– तीन माह में 60 हजार प्रीपेड मीटर नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई : जीएम

शहर में लग रहे प्रीपेड मीटर की समीक्षा के लिए जेबीवीएनएल मुख्यालय से पहुंचे जीएम आइटी धनंजय कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. दिये कई निर्देश.

By ASHOK KUMAR | April 11, 2025 12:55 AM

धनबाद.

तीन माह में बचे हुए 60 हजार उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर नहीं लगाने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी को हर हाल में इंस्टॉलेशन व माइग्रेशन का काम पूरा करने का निर्देश जेबीवीएनएल के जीएम आइटी धनंजय कुमार ने गुरुवार को दिया. वह कंबाइड बिल्डिंग स्थित एरिया बोर्ड कार्यालय में बैठक कर रहे थे. इसमें धनबाद जीएम अशोक कुमार सिन्हा के अलावा एसइ, इइ समेत बिजली विभाग के अन्य अधिकारी व प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे. इस दौरान जीएम आइटी धनंजय कुमार ने प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने की धीमी गति पर एजेंसी को फटकार लगायी. वहीं बचे हुए 60 हजार उपभोक्ताओं के घरों में तीन माह में प्रीपेड मीटर लगाने की डेडलाइन तय की. बता दें कि धनबाद में पहले फेज में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है. यह काम दिसंबर, 2024 में पूरा करना था. एजेंसी ने अबतक लगभग 90 हजार उपभोक्ताओं के घरों में ही प्रीपेड मीटर लगाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है