Dhanbad News: सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण करायें झरिया पुनर्वास योजना : कोयला सचिव

Dhanbad News: हजारों परिवार के भविष्य से जुड़ी है झरिया पुनर्वास योजना

By MANOJ KUMAR | November 29, 2025 2:11 AM

Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद/ बलियापुर. कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने कहा है कि झरिया मास्टर प्लान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं. बल्कि हजारों परिवार के जीवन एवं भविष्य से जुडा़ परिवर्तनकारी अभियान है. इसकी सख्ती से माॅनिटरिंग होंगी. सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय पर योजना को पूर्ण कराया जायेगा. साथ ही विस्थापितों के लिए बने बेलगड़िया को मॉडल टाउन के रूप में विकसित किया जायेगा. कोयला सचिव ने उक्त बातें शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) और झरिया मास्टर प्लान की प्रगति की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक एवं बेलगड़िया बस्ती के भ्रमण के दौरान कही. बैठक में कोल इंडिया लिमिटेड के प्रभारी चेयरमैन सनोज कुमार झा, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, उपायुक्त आदित्य रंजन, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, बीसीसीएल के सभी निदेशक, कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान झरिया क्षेत्र के अग्नि प्रभावित इलाकों से विस्थापित परिवारों के लिए चल रहे आवास आवंटन कार्य, पुनर्वास से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं का विकास, सार्वजनिक उपयोगिताओं की उपलब्धता और आग नियंत्रक उपायों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही झरिया मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित नये विकास हस्तक्षेपों का भी विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया. समय पर पूर्ण करायें पुनर्वास कार्य : कोयला सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनर्वास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने विभागों के बीच बेहतर समन्वय, पारदर्शिता और पुनर्वासित परिवारों को नागरिक-केंद्रित सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से स्थानांतरित होने वाले परिवारों को सुरक्षित आवास, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में किसी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में कोयला सचिव ने मॉनिटरिंग सिस्टम को और मजबूत बनाने, जन-शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने और पुनर्वास कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. सभी एजेंसियों को सामूहिक रूप से काम करते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक पुनर्वासित परिवार को सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थायी जीवन व्यवस्था उपलब्ध हो सके. जेआरडीए के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन कोयला सचिव विक्रम देव दत्त शुक्रवार को बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे. इस दौरान कॉलोनी में नवनिर्मित जेआरडीए के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने वहां रह रहे लोगों से समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से भी बातें की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है