Dhanbad News: डिगवाडीह 12 नंबर में बीसीसीएल की जमीन पर कब्जे की थाना में शिकायत

Dhanbad News: परियोजना पदाधिकारी ने कब्जाधारियों पर कार्रवाई की मांग

By OM PRAKASH RAWANI | November 25, 2025 1:44 AM

Dhanbad News: परियोजना पदाधिकारी ने कब्जाधारियों पर कार्रवाई की मांगबीसीसीएल लोदना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर में बंद कांटा घर व आसपास की जमीन पर अतिक्रमण व कब्जे की शिकायत एकीकृत जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन ने रविवार की देर शाम जोड़ापोखर थाना में की है. दो लोगों के खिलाफ जमीन पर कब्जे की लिखित शिकायत की गयी है. प्रबंधन ने कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रबंधन की लिखित शिकायत मिली है. जांच पड़ताल के बाद कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

कब्जेवाली जमीन पर विस्थापितों का होना है पुनर्वास

जोड़ापोखर और झरिया थाना क्षेत्र में बीसीसीएल की जमीन एवं क्वार्टरों पर कब्जे की खबर लगातार छपने के बाद प्रबंधन एक्शन मोड पर है. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा ने थाना में दी शिकायत में कहा है कि डिगवाडीह 12 नंबर बंद कांटा घर और आसपास की जमीन पर भूलन बरारी छाता धौड़ा के अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र के प्रभावितों को बसाने की योजना है. लेकिन उक्त जमीन पर क्षेत्र के एक डेकोरेटर व ब्रह्मदेव नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे विस्थापितों के पुनर्वास में समस्या आ रही है. मामले को लेकर कांग्रेस नेता सौरभ पांडेय ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा विस्थापन के मुद्दे पर दोरंगी नीति अपनाते हुए अतिक्रमणकारियों को प्रश्रय दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है