Dhanbad News: वीआइए किट खरीदारी मामले की जांच को लेकर बनी कमेटी

विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट खरीद मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. एक सप्ताह में जांच पूरी कर सीएस के माध्यम से एनसीडी के राज्य नोडल को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.

By ASHOK KUMAR | May 22, 2025 2:03 AM

धनबाद.

विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट खरीद मामले में स्वास्थ्य विभाग के एमडी एनएचएम अबु इमरान के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. मामले की जांच के लिए सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास को नियुक्त किया है. दोनों अधिकारी अगले एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सीएस के माध्यम से एनसीडी के राज्य नोडल पदाधिकारी को सौंपेंगे.

वीआइए किट की खरीदारी में बरती गयी है अनियमितता

बता दें कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए वीआइए किट की खरीदारी में अनियमितता बरती गयी है. प्रभात खबर द्वारा मामला उजागर करने के बाद एनएचएम के एमडी ने जांच का निर्देश दिया था. नियमानुसार वीआइए किट में होने वाले कुल 20 सामानों में सिर्फ आठ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये गये हैं. जबकि कई आवश्यक सामानों की आपूर्ति नहीं की गयी है. इसमें ग्लेशियल एसिटिक एसिड, कूस्कोस स्पेकुलम, टॉर्च विथ रिचार्जेबल बैट्री, एलइडी वाइट लाइट सोर्स, डिस्टिल वाटर, नॉर्मल स्लाइन, वूडन स्टिक पैक, रबर प्लास्टिक शीट, मेजरिंग जार 100-150 एमएल, एसएस ड्रम, माउथ मिरर आदि शामिल हैं.

18 लाख में 12 लाख रुपये के सामान की हो चुकी है खरीदारी

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए 18 लाख रुपये वीआइए किट की खरीदारी के लिए स्वीकृत किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में आठ सामानों की खरीदारी में ही 12 लाख रुपये खर्च करने की जानकारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है