Dhanbad News : कोलियरी मजदूर कांग्रेस ने सीवी एरिया में किया प्रदर्शन

Dhanbad News : कोलियरी मजदूर कांग्रेस ने सीवी एरिया में किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 17, 2025 7:19 PM

Dhanbad News : हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोलियरी मजदूर कांग्रेस ने मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर बीसीसीएल सीवी एरिया 12 के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. धरना में सीएमएस के क्षेत्रीय सचिव शुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि जमीन के बदले लगभग 50 लोगों को बीसीसीएल में नौकरी मिली है. जो पिछले दस सालों से विभिन्न सरकारी पदों पर कार्यरत हैं. लेकिन, कागज कलम में कंपनी सभी को अभी भी प्रशिक्षु दिखा रही है. वैसे सभी कर्मचारियों को जल्द स्थायी किया जाए. आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में आने वाले बीसीसीएल के बंगाल रहने वाले कर्मचारी, जो बंगाल की खदान व कार्यालय में काम करते हैं. वैसे कर्मचारियों को चुनाव के दौरान झारखंड भेजा जाता है. उसे बंद किया जाए. कहा कि झारखंड की भौगोलिक क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं रहने पर नाना प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बंगाल में रहने वाले और बीसीसीएल में कार्यरत कर्मचारियों को, जिनका क्वार्टर नहीं हैं, वैसे कर्मचारियों को 16 प्रतिशत आवास भत्ता दिया जाए. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था. मौके पर दामागोड़िया यूनिट के सचिव पूर्णो पाल, गौतम बनर्जी, प्रदीप मुखर्जी, सागर मडंल, मधुमय घोष, सुदीप्तो मुखर्जी, तपन गोराईं, स्वपन मंडल, बामापद मंडल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है