Dhanbad News : कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस के बच्चों ने भूगोल व प्रकृति को जाना

Dhanbad News : कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस के बच्चों ने भूगोल व प्रकृति को जाना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 20, 2025 8:18 PM

Dhanbad News : विश्व बाल दिवस के अवसर पर कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस (सीसीसी) की ओर से कम पढ़े-लिखे कोयला मजदूर व लोडर समुदाय के बच्चों में दुनिया के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान सीसीसी ने चार कोलियरी क्षेत्रों के लगभग 100 छात्रों के बीच विश्व मानचित्र व भारत का मानचित्र वितरित किये गये. इस दौरान देश, महासागर, पहाड़ का स्थान पता लगाना सिखाया गया. संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा कि सभी के लिए सबसे पहले भूगोल और प्रकृति को जानना आवश्यक है. मौके पर कलाकार संजय पंडित, मौसमी राय, सुमन कुमारी, राधिका कुमारी, पायल कुमारी, सिमरन कुमारी, कोमल कुमारी, गायत्री कुमारी, रिंकी कुमारी, मोनू कुमार, रोशनी कुमारी, अमन कुमार, जीगर कुमार, देव कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, धनराज कुमार, मीठी कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है